छत्तीसगढ़ियों के साथ मंत्री और विधायक कर रहे छलावा- जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी कोरबा –
कोरबा/- हसदेव के जंगल उजाड़े जा रहे, मंत्री जी पेड़ों को प्रकृति का आभूषण बताकर वाहवाही लूट रहे: प्रेमचंद पटेल पर भी दोहरे चरित्र का आरोप
छत्तीसगढ़/कोरबा :- सरकार एक ओर पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर हसदेव और रायगढ़ के हजारों हेक्टेयर समृद्ध जंगलों को उजाड़ा जा रहा है। इस विरोधाभास को लेकर क्षेत्र में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हरेली तिहार के मद्देनजर जोहार छत्तीसगढ़ के प्रदेश मंत्री सुरेंद्र राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि मंत्री लखनलाल देवांगन पेड़ों को ‘प्रकृति के आभूषण’ कहकर भाषण में वाहवाही लूटते हैं, जबकि उन्हीं की सरकार जंगलों को बर्बाद कर रही है।
इतना ही नहीं, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल पर भी गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वे दूसरों के शासनकाल में बने भवनों का उद्घाटन कर झूठी वाहवाही लूट रहे हैं, जबकि जिन भू-विस्थापितों के भरोसे उन्होंने चुनाव जीता, आज उन्हीं को बिना मुआवजा और पुनर्वास के उजाड़ा जा रहा है। उनकी पीड़ा पर वे मौन हैं।
सवाल उठता है कि आखिर ऐसा ‘दोहरा चरित्र’ नेता कैसे जी लेते हैं? जनता अब इन बातों को लेकर जागरूक हो रही है और सत्ताधारी नेताओं की कथनी और करनी के फर्क पर सवाल पूछ रही है।