गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई को लाल बहादुर शासकीय स्कूल मैदान में-
बिलासपुर, आरुग न्यूज/ 23 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के तत्वावधान में रविवार, 27 जुलाई 2025 को लाल बहादुर शासकीय स्कूल मैदान, बिलासपुर में गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ी विरासत में रची-बसी गेड़ी परंपरा को युवा पीढ़ी के बीच जीवंत बनाए रखना है। हरेली तिहार के अवसर पर हर वर्ष आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता अब एक सांस्कृतिक प्रतीक बन चुकी है, जो ग्रामीण जीवनशैली और छत्तीसगढ़िया गौरव का जीवंत प्रदर्शन करती है।
कार्यक्रम में सभी वर्ग के प्रतिभागियों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएंगे।
कार्यक्रम का समय: 12:00 बजे से 05 बजे तक रखा गया है
स्थान: लाल बहादुर शासकीय स्कूल मैदान, बिलासपुर
आयोजक: सर्व छत्तीसगढ़िया समाज, बिलासपुर
इस अवसर पर समाज के विभिन्न वरिष्ठजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि और सांस्कृतिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। आम नागरिकों से अपील है कि वे इस आयोजन में शामिल होकर अपनी संस्कृति से जुड़ाव को प्रकट करें।