बिजली बिल वृद्धि और बार-बार बिजली कटौती के खिलाफ सड़क पर उतरेगी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी
बिलासपुर। शहर और ग्रामीण अंचल में बढ़ते बिजली बिल और लगातार बिजली कटौती की समस्या से त्रस्त जनता की आवाज अब सड़क पर गूंजने वाली है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए 23 सितम्बर 2025 को बिलासपुर के नेहरू चौक में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इस संबंध में पार्टी द्वारा जिला कलेक्टर को विधिवत सूचना दी गई है।
जोहारी छत्तीसगढ़ पार्टी के बिलासपुर जिलाध्यक्ष शैलू ठाकुर ने बताया कि महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही जनता पर सरकार और बिजली कंपनी ने अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। हर महीने आने वाला बिजली बिल अनाप-शनाप तरीके से बढ़ा दिया गया है। इतना ही नहीं, बार-बार हो रही बिजली कटौती से बच्चों की पढ़ाई, व्यापार और आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है और इसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है।
पार्टी मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष अजय सूर्या ने बताया कि 23 सितम्बर को होने वाले इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आम लोग शामिल होंगे। महिलाओं और युवाओं का उत्साह भी इस आंदोलन में देखने को मिलेगा। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का कहना है कि यह आंदोलन जनता की तकलीफ और उनके हक की लड़ाई के लिए है।
धरना स्थल पर बिजली बिल वृद्धि के खिलाफ जोरदार नारेबाजी होगी और राज्य सरकार से तत्काल प्रभाव से बिल में कमी करने और बिजली कटौती की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की जाएगी। पार्टी ने साफ किया है कि यदि सरकार ने इस बार भी जनता की मांगों को नजरअंदाज किया तो आने वाले समय में और भी बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।
इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने बिलासपुर की जनता को आह्वान किया है कि वे बड़ी संख्या में नेहरू चौक कोन्हेर गार्डन पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद करें।