बोरई में रहने वाले चंद्रप्रकाश साहू मशहूर धान कलाकार इन दिनों घर में ही धान से कलाकारी कर राखी बना रहे है –

बोरई में रहने वाले चंद्रप्रकाश साहू मशहूर धान कलाकार इन दिनों घर में ही धान से कलाकारी कर राखी बना रहे है –

दुर्ग\  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के छोटे से गांव बोरई में रहने वाले चंद्रप्रकाश साहू जिसे मशहूर धान कलाकार के नाम से जाना जाता है इन दिनों घर में ही धान से कलाकारी कर राखी बना रहे है जो काफी आकर्षक है ये राखी पूरे हाथ से बने हुए है जो छत्तीसगढ़ के अलावा भारत के बड़े बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, जमशेदपुर, असम के गुवाहाटी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल के खड़गपुर, पुणे , नागपुर, में धान से बनी राखी मंगाए जा रहे है यह राखी बाजार में मिलने वाले में से नहीं है यह पूरे हाथ से बनाए जा रहे है राखी के अलावा धान से और भी बहुत कलाकारी किए जाते है जिसे ऑर्डर दे कर बनवाए जाते है इस कला के लिए स्कूल कॉलेज में प्रशिक्षण के लिए बुलाए जाते है 500 से ज्यादा बच्चों को यह कला सिखा चुके है प्रदर्शनी में भी शामिल हो चुके है महाकुंभ में संस्कृति मंत्रालय की तरफ से प्रदर्शनी का लिए आमंत्रित किया गया था और आकाशवाणी में शॉर्ट स्टोरी के लिए विशेष कार्यक्रम में भी शामिल हो चुके है इस तरह धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ को गौरान्वित कर रहे है चंद्रप्रकाश साहू इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में लोककला की पढ़ाई 2024 में पूरे किए साथ साथ लोकनृत्य की प्रस्तुति राष्ट्रीय स्तर में दे चुके है लोकनृत्य के प्रशिक्षण भी दिया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   
                    WhatsApp Group                             Join Now