अजय कुमार सूर्या को बनाया गया जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष-
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना बिलासपुर द्वारा किरारी गांव में आयोजित जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुवा, नगर निगम वार्ड 52 से मुकेश यादव को वार्ड अध्यक्ष बनाया गया-
बिलासपुर/मस्तूरी, 3 अगस्त 2025 —
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना बिलासपुर के तत्वाधान में मस्तूरी ब्लॉक के किरारी गांव में एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक विस्तार, कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर रणनीति तैयार करना रहा।
बैठक में जिले के सभी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी व सेनानी उपस्थित हुए। इस अवसर पर संगठन के जिला पदाधिकारियों द्वारा सूर्या को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई। उनके चयन पर समस्त सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया और बधाई दी।
सूर्या ने अपने अध्यक्ष बनाए जाने पर संगठन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वह छत्तीसगढ़िया अस्मिता, भाषा, संस्कृति और अधिकार की लड़ाई को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने मस्तूरी ब्लॉक में संगठन को मजबूत करने, युवाओं को जोड़ने और जनसमस्याओं पर प्रभावी तरीके से कार्य करने का संकल्प भी दोहराया।
बैठक में संगठन के जिला संयोजक अनिल कुमार पाली, जिला अध्यक्ष कृष्ण कौशिक, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी अध्यक्ष ठाकुर शैलू, जिला उपाध्यक्ष बॉबी पात्रे, मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी गोयल, मस्तूरी ब्लॉक संयोजक प्रदीप साहू, जिला कोषाध्यक्ष पीयूष निषाद, तखतपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष लोकेश निषाद, बिल्हा से लोकेंद्र कौशिक, विशाल कौशिक और अन्य पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहें
बैठक के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव-गांव में संगठन की इकाइयों का गठन किया जाएगा एवं जनता से जुड़े मुद्दों पर शीघ्र ही आंदोलनात्मक कार्यक्रम चलाया जाएगा।