ऐतिहासिक चक्रधर समारोह में छत्तीसगढ़िया कलाकारों की अनदेखी होने पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने मोर्चा खोला

ऐतिहासिक चक्रधर समारोह में छत्तीसगढ़िया कलाकारों की अनदेखी होने पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने मोर्चा खोला-

छत्तीसगढ़िया कलाकारों को छत्तीसगढ़ में ही काम नहीं देना शर्मनाक । जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने सरकार के ख़िलाफ़ आज राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया ।

रायपुर  / विश्व प्रसिद्ध चक्रधर समारोह 2025 में छत्तीसगढ़िया कलाकारों को मंच नहीं प्रदान करने को लेकर आज राजधानी रायपुर में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया ।

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिला रायपुर ने छत्तीसगढ़िया कलाकारों के सम्मान में गुरुघासीदास चौक (घड़ी चौक ) से जिलाधीश कार्यालय तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया । मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में पार्टी ने छत्तीसगढ़ के कलाकारों को चक्रधर समारोह से अलग करने और प्रदेश से बाहर के कलाकारों को मंच प्रदान करने पर नाराजगी जताते हुवे छत्तीसगढ़िया कलाकारों को सम्मान देने का माँग किया है ।

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी रायपुर जिला अध्यक्ष गोपी साहू ने संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल को छत्तीसगढ़िया विरोधी कहा है । उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़िया कलाकारों को कार्यक्रम में पहले बुलाया गया था लेकिन कार्यक्रम से एन पहले नाम हटा दिया गया । जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नाग ने बताया कि प्रदेश के कलाकारों में सरकार के रवैये के प्रति भारी आक्रोश है प्रदेशभर के कलाकार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में हैं । उपाध्यक्ष ऋचा वर्मा ने कहा कि स्थानीय कलाकारों के सम्मान में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी बड़ी लड़ाई लड़ेगी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   
                    WhatsApp Group                             Join Now