मस्तूरी विधानसभा में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और क्रांति सेना का सदस्यता अभियान-
20 लोगों ने ली सदस्यता, सूर्या रात्रे बने ब्लॉक सचिव, जल्द होगी लक्ष्मण मस्तूरिया जी की प्रतिमा स्थापना पर मैराथन बैठक
मस्तूरी। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में आज जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी (JCP) और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (CKS) के संयुक्त नेतृत्व में सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के दौरान 20 लोगों ने संगठन की सदस्यता लेकर छत्तीसगढ़ की अस्मिता, भाषा और संस्कृति की रक्षा हेतु काम करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के मस्तूरी ब्लॉक सचिव का दायित्व सूर्या रात्रे को सौंपा गया। पारंपरिक गमछा पहनाकर उन्हें पदभार दिया गया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के ब्लॉक संयोजक प्रदीप साहू, ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी गोयल, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के छाया विधायक बॉबी पात्रे, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष अजय सूर्या सहित सर्व छत्तीसगढ़िया समाज, क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रदीप साहू (ब्लॉक संयोजक, CKS): “आज के सदस्यता अभियान ने यह साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ की जनता अपने पुरखों की परंपरा और सम्मान की रक्षा के लिए एकजुट है।”
बॉबी भाई (छाया विधायक, JCP): “बहुत जल्द मस्तूरी में हमारे पुरखा स्व. लक्ष्मण मस्तूरिया जी की प्रतिमा स्थापना के लिए मैराथन बैठक आयोजित की जाएगी, जिससे छत्तीसगढ़ की धरोहर को नई पहचान मिले।”
अजय सूर्या (ब्लॉक अध्यक्ष, JCP): “युवा पीढ़ी का संगठन से जुड़ना आने वाले समय में समाज के लिए एक नई शक्ति बनेगा।”
सदस्यता अभियान के दौरान उपस्थित लोगों ने संगठन की मजबूती और छत्तीसगढ़ की अस्मिता की रक्षा हेतु एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।