स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति,छत्तीसगढ़ की टीम के सदस्यों, द्वारा पं. प्रदीप मिश्रा के कथा स्थल पर श्रद्धालुओं को नाश्ता का वितरण किया गया –
भिलाई / स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति,छत्तीसगढ़ की टीम के सदस्यों, पदाधिकारियों द्वारा हरा भरा ,स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर समिति के संरक्षक बिरेंद्र देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर स्वच्छता जागरूकता के साथ समिति की तरफ़ से पं. प्रदीप मिश्रा के कथा स्थल पर तृतीय दिवस के अवसर पर जयंती स्टेडियम मैदान कथा स्थल भिलाई नगर में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए स्वादिष्ट, जायकेदार , सेहतमंद खिचड़ी का वितरण किया एवं लोगों से खिचड़ी खाने के बाद समिति द्वारा लाए गए डस्टबिन में जूठा दोना पत्तल चम्मच को इधर-उधर न फेंक कर डस्टबिन में डालने का निवेदन किया एवं आसपास साफ-सफाई कर प्लास्टिक बोतल, डिस्पोजल, कागज, दोना, पत्तल पानी पाउच, गुटखा पाउच, झिल्ली आदि को एकत्रित कर कथा स्थल पर रखे गए डस्टबिन में डंप किया। बैनर पोस्टर, कविता एवं नारा हरा भरा,स्वच्छ धरा के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने बताया कि स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ की टीम लगातार सात दिन यानि पांच अगस्त तक कथा स्थल पर श्रद्धालुओं को नाश्ता का वितरण करते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। ताकि कथा स्थल साफ-सुथरा रहे। क्योंकि साफ-सुथरा जगह पर ही भगवान देवी देवताओं का वास होता है। इसलिए कथा स्थल को साफ सुथरा रखना प्रत्येक व्यक्ति का फ़र्ज़ है।
इस अवसर पर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती थनेश्वरी हरदेल,श्वेता जैन,टीनल हरदेल, निकिता जयेश शिंगणे,कार्तिक राम चंद्राकर, सुधीर गढ़ेवाल, भागीरथी सिन्हा, चितरंजन दुर्गा देशमुख, उमेद साहू, महेंद्र यादव, सरोज टहनगुरिया, जयेश शिंगणे, दुर्ग जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख, श्याम कुमार राय शामिल हुए।