कन्नौजिया श्रीवास समाज का प्रथम युवक- युवती परिचय सम्मेलन भव्यता के साथ संपन्न-

कन्नौजिया श्रीवास समाज का प्रथम युवक- युवती परिचय सम्मेलन भव्यता के साथ संपन्न-

डॉ.हितेंद्र श्रीवास (लबेद कोरबा) और रविशंकर श्रीवास( मस्तुरी ) की अगुवाई में समर्पण सुशीला सेवा संस्थान के बैनर तले कन्नौजिया श्रीवास समाज का प्रथम युवक- युवती परिचय सम्मेलन

 

बिलासपुर। दिनांक 23 मार्च को शील साहित्य परिषद जांजगीर में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम की शुरुवात भगवान बजरंग बली और माता सुशीला देवी जी के पूजन और हनुमान चालीसा पाठ के साथ की गई
मुख्य अतिथि के रूप में कन्नौजिया श्रीवास समाज के केंद्रीय अध्यक्ष रामशंकर श्रीवास उपस्थित रहे एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय महासचिव महेंद्र श्रीवास एवम सभी परिक्षेत्रों से पदाधिकारीगण अनिरुद्ध श्रीवास (अध्यक्ष खरौद),मोहनलाल श्रीवास (अध्यक्ष कोरबा शहरी),दामोदर श्रीवास (अध्यक्ष कोरबा ग्रामीण),संतोष श्रीवास (अध्यक्ष सक्ती),संतोष श्रीवास (सचिव खरौद),रामानुज श्रीवास (कोषाध्यक्ष परसदा), मालिकराम श्रीवास (केंद्रीय संरक्षक) एवम आयोजन समिति से अशोक श्रीवास ( संरक्षक परसदा),सुखनंदन श्रीवास ( उपाध्यक्ष परसदा) एवम कन्हैयालाल श्रीवास हेमलाल श्रीवास,हरिशंकर श्रीवास व्यवस्थापक पर उपस्थित रहे ।


पूजन पश्चात सूरज श्रीवास और लक्ष्मी करियारे के सुमधुर स्वर में छत्तीगगढ़ी राज्यगीत और माता पिता की महत्ता को प्रदर्शित करता हुआ मधुर गीत गाया गया जिसने कार्यक्रम की रोचकता बढ़ाई । कार्यक्रम में प्रतिभागी युवक युवतियों की अप्रत्याशित वृहद मात्रा में उपस्थिति देखी गई बताया गया की युवक युवतियों का परिचय कार्यक्रम शुरू होने के पश्चात भी रजिस्ट्रेशन देर शाम तक चलता रहा ।जयेंद्र कौशिक के द्वारा बहुत अच्छे ढंग से मंच संचालन किया गया ।

आयोजित कार्यक्रम में अनिल श्रीवास गिरिजा शंकर श्रीवास, शैलु ठाकुर, राजेश्वर श्रीवास, पवन श्रीवास,तरुण कुमार,संतोष श्रीवास,योगेश श्रीवास, सूरज श्रीवास, गोपी श्रीवास, पंकज श्रीवास,टिकाराम श्रीवास, प्रमोद श्रीवास ,एवं समाज के लोग उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में नारी शक्तियां भी उपस्थित रही जिसमे श्रीमती उषा श्रीवास,श्रीमती आरती श्रीवास, श्रीमती लीला श्रीवास ,श्रीमती हीरा श्रीवास एवं समाज के महिलाओं की उपस्थिति सराहनी रही।

मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की दिली प्रशंसा करते हुए आयोजन समिति को इस अनूठे पहल के लिए बधाई एवम शुभकामनाएं दी साथ ही मोहन श्रीवास ने भी आयोजन समिति को बधाई व आशीर्वाद देते हुए सबकी उपस्थिति की सराहना की एवम विशेषकर युवतियों को इस पहल का समर्थन कर सामने आने के लिए प्रोत्साहित और सम्मानित कर हौसला बढ़ाया ।

उद्बोधन पश्चात बारी बारी से 100 से अधिक युवक युवतियों समेत विधवा विधुर प्रतिभागियों का परिचय कार्यक्रम चलता रहा जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ से प्रतिभागी शामिल हुए । भोजन पश्चात सभी आगंतुकों का धन्यवाद और आभार प्रकट कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   
                    WhatsApp Group                             Join Now