शाला परिसर पर फूल के पौधे का जागो और जगाओ, पेड़ पौधे लगाओ नारे के साथ उचित सुरक्षा घेरे में पौधारोपण किया-
दुर्ग / हरा भरा, स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ के संरक्षक बिरेंद्र देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर लगातार 861वें दिन पर पौधारोपण , स्वच्छता,पर्यावरण संरक्षण जागरूकता,नशा मुक्ति अभियान जारी है इसके अंतर्गत ग्राम नवागांव पुरदा,जिला दुर्ग की टीम के सदस्यों पदाधिकाियों द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय के आसपास की साफ-सफाई की गई एवं कचरे पालीथीन , झिल्ली, कागज एकत्रित कर निर्धारित स्थान पर डंप किया गया। तत्पश्चात् पूर्व में लगाए गए फलदार, छायादार पौधों के चारों ओर निंदाई गुड़ाई की,उगे खरपतवार की सफाई की गई जिससे लगे पौधों की अच्छी बढ़वार हो। शाला परिसर पर फूल के पौधे का जागो और जगाओ, पेड़ पौधे लगाओ नारे के साथ उचित सुरक्षा घेरे में पौधारोपण किया एवं पौधे की उचित देखभाल की जिम्मेदारी ली। इसके साथ ही लोगों को अधिक से अधिक पौधा लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण,स्वच्छता के लिए जागरूक किया।
स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ के सक्रिय सदस्य गुणराज पटेल ने बताया कि हमारी स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ की टीम देश प्रदेश के लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, नशा मुक्ति, पालिथीन का बहिष्कार आदि के लिए लोगों को लगातार जागरूक करती आ रही है और जागरूक करती रहेगी।
संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने बताया कि हमारी समिति सिर्फ कहती नहीं है स्वयं कार्यों को करके लोगों को जागरूक करती है। जिससे लोग हमें कार्य करते देख स्वयं जागरुक होकर कार्य करें।
इस पुनीत कार्य में स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति ग्राम नवागांव पुरदा के गुणराज पटेल,रामजी पटेल,एवन पटेल, अमन पटेल ,उत्तम पटेल,हीरेश,
हीरेश ,तमेश्वर, नीरज,प्रभु पटेल शामिल हुए।