मोपका में हुआ छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का मैराथन बैठक, रिवर व्यू में भोजली घाट , भाषा के लिए गांधी जयंती में 150 किमी पदयात्रा के लिए बना सहमति-
बिलासपुर / छत्तीसगढ़िया रोजगार, भाषा के लिए मुखर संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का बैठक आज बिलासपुर नगर निगम के मोपका क्षेत्र में हुआ। बैठक में मोपका क्षेत्र के करीब 25 युवा सम्मिलित हुए जिसे संगठन के जिले भर से आय पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इस अवसर पर भाषा कि लड़ाई के लिए मुखर छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना प्रमुख लता राठौर ने कहा कि भाषा के लिए यह सरकार गूंगी बनी हुई है जिसे मुंह में जुबान लाने और छत्तीसगढ़ियों को जगाने के लिए गांधी जयंती के सैकड़ों कि संख्या में रतनपुर , बिलासपुर से मुख्यमंत्री निवास तक पदयात्रा करना है।
वहीं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिलाध्यक्ष ठाकुर शैलू छत्तीसगढ़िया ने कहा कि न्यू अरपा नदी व्यू में 4 जगहों पर भोजली घाट, गुरु घासीदास घाट , लक्ष्मण मस्तूरिया घाट , और सूरज बाई खांडे के नाम से घाट हमारे संगठन द्वारा बनाया जाएगा । इस अवसर पर जिले के सभी विधानसभा प्रभारी समेत करीब 50 लोग उपस्थित रहे।