थाना तोयनार क्षेत्रान्तर्गत तोयनार-मोरमेड़ सड़क निर्माण कार्य सुरक्षा डयूटी पर तैनात 19 BN CAF “C” Coy आरक्षक मनोज पुजारी माओवादियों के द्वारा लगाये गये IED के ब्लास्ट होने से शहीद हो गये।
बीजापुर/ जिला बीजापुर शहीद जवान के पार्थिव देह को रक्षित केन्द्र बीजापुर स्थित शहीद वाटिका में Guard of Honour (सलामी/श्रद्धांजली) दी गई। इस दौरान जन प्रतिनिधि भूतपूर्व वनमंत्री श्री महेश गागड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति जानकी कोरसा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री घासीराम नाग, उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप, उप महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स बीजापुर सेक्टर श्री देवेन्द्र सिंह नेगी, कलेक्टर बीजापुर श्री संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव, अति पुलिस अधीक्षक श्री मयंक गुर्जर, अति पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रकांत गवर्ना, अति पुलिस अधीक्षक ऑप्स श्री युलैण्डन यार्क, उप पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम कामड़े, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी श्री विनीत साहू, शहीद जवान के परिजन,अन्य अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।