कांग्रेस की आपत्ति को निर्वाचन आयोग ने खारिज,भाजपा महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी को निर्वाचन आयोग से मिली राहत-
बिलासपुर। आरुग न्यूज़। संपादक अनिल कुमार पाली
बिलासपुर । बिलासपुर नगर-निगम भाजपा से महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी को निर्वाचन आयोग से राहत मिल गई है । जाति प्रमाण पत्र के विवाद को लेकर कांग्रेस ने जो आपत्ति निर्वाचन आयोग में लगाई थी उसे निर्वाचन आयोग ने खारिज कर दिया है। इससे पहले शाम 5:00 बजे भाजपा और कांग्रेस दोनों पक्ष को निर्वाचन आयोग ने दस्तावेज के साथ तलब किया था। दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद पूजा विधानी के पक्ष को सही पाया गया।
आपको बता दें कि कांग्रेस द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का आरोप लगाते हुए, चुनाव आयोग में आपत्ति दर्ज कराई थी। कांग्रेस की यह आपत्ति थी की पूजा विधानी ओबीसी समाज से नहीं आती है। जबकि पूजा विधानी ने अपना पक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि वह ओबीसी वर्ग से आती है। अपने दावे को पुख्ता साबित करने के लिए उन्होंने जाति प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया था।