छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी धरसींवा खंड का सतत सदस्यता अभियान जारी गाँव गाँव मे चल रहा संगठन विस्तार-
धरसींवा :- दिनांक 12/09/2025 को धरसींवा खंड के ग्राम पंचायत सिलतरा गुरुवार को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का संगठन विस्तार बैठक रखा गया था जिसमे ग्राम के साथ आस पास गाँव के युवा साथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और संगठन से जुड़कर छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी, और छत्तीसगढ़ियावाद व छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने सभी ने अपनी भागीदारी निभाने की बात कही छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के रिति निति एवं कार्यो को जिला एवं खंड पदाधिकारियों ने बहुत अच्छे तरीके से विस्तार से बताया ।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष श्री योगेश साहू जी जिला उपाध्यक्ष श्री आदित्य बघेल जी, जिला उपाध्यक्ष श्री सोनू साहू जी , छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री अजय वर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष श्री गोविन्द वर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष लोकेश सतनामी जी, जिला मंत्री श्री तारण साहू जी, छत्तीसगढ़िया युवा क्रान्ति सेना धरसींवा खंड अध्यक्ष पन्ना साहू जी, जिला मिडिया प्रभारी युवराज साहू जी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिला महासचिव लिकेश साहू, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना धरसींवा खंड संगठन मंत्री महेंद्र वर्मा, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जिला मंत्री राजू साहू, नगर इकाई कूंरा अध्यक्ष अर्जून देवांगन उपस्थित रहे वही धरसींवा खंड ग्राम सिलतरा की बैठक, की उपस्थिति में बैठक के दिशा निर्देश में सम्पन्न हुवा । आने वाले समय में बड़ी बड़ी बैठक छेत्र के सभी ग्राम पंचायतो में रखे जाने की बात कही गयी ।
नवा दायित्व नियुक्ति छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना रईपुर ग्रामीण जिला मिडिया प्रभारी युवराज साहू जी, धरसींवा खंड़ छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना अध्यक्ष श्री विमल टंडन जी, संयोजक प्रेम साहू, महामंत्री गोविन्द साहू, संगठन मंत्री महेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष भुपेंद्र मनहरे, सचिव मुकेश निषाद, संगठन सचिव महेश साहू, IT प्रभारी रवि निर्मलकर, मिडिया प्रभारी गजेन्द्र वर्मा, ।
धरसींवा खंड़ जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी उमेश निषाद जी, उपाध्यक्ष अनुराग बघेल, उपाध्यक्ष सुशील वर्मा, सचिव रोशन साहू, संगठन सचिव हितेश साहू, सहसचिव राजेन्द्र मानिकपुरी, संगठन मंत्री महेश साहू, मंत्री दीपक साहू, IT प्रभारी सोमेश वर्मा, मिडिया प्रभारी बबलू यादव, सदस्यता प्रभारी प्रदीप साहू बहुत दिनों से लगातार छत्तीसगढ़ियावाद के लिए काम कर रहे है मिला है जिम्मेदारी