विधायक सुशांत शुक्ला से मिले जिले के अतिथि शिक्षक (विद्यामितान), नियमितीकरण की माँग सहित संगठन की समस्याओं के समाधान का किया निवेदन

विधायक सुशांत शुक्ला से मिले जिले के अतिथि शिक्षक (विद्यामितान), नियमितीकरण की माँग सहित संगठन की समस्याओं के समाधान का किया निवेदन

दिनांक 27/08/2025 को क्षेत्रीय विधायक श्री सुशांत शुक्ला जी से मिलने सेवा सदन पहुंचे राज्य स्तरीय अतिथि शिक्षकों (विद्यामितान) ने मोदी की गारंटी (भाजपा संकल्प / पत्र) में शामिल वादे को पूरा करने की दिशा में पहल करने निवेदन किया ,जिसमें उनको संगठन की प्रमुख बातों से अवगत कराते हुए उनको बताया गया कि, समस्त शिक्षक छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में वर्ष 2016 से विद्या मितान एवं 2019 से अतिथि शिक्षक के रूप में आज पर्यन्त तक रिक्त स्वीकृत पदों पर कार्यरत् हैं।
अत: समस्त राज्य स्तरीय अतिथि शिक्षकों को शिक्षा विभाग में संविलियन कराने का अनुरोध किया…

साथ ही जब तक नियमितीकरण/संविलियन न हो जावे_ तब तक निम्न मांगों को पूर्ण कराने हेतु निवेदन किया गया_

1. 12 माह का नियमित मानदेय प्रदान किया जावे।

2. नियमित व्याख्याता की भांति समस्त शासकीय अवकाश की पात्रता प्रदान की जावे।

3. अतिथि शिक्षक का नाम परिवर्तित कर ‘व्याख्याता विषय’ की जाये।

4. कम से कम समान काम समान वेतन (बेसिक रूपये 38100) प्रदान किया जाये।

5. अतिथि शिक्षकों की सेवा अर्द्धवार्षिकी आयु (62 वर्ष) तक की जावे।

6. EPF कटौती की व्यवस्था की जावे।

जिस पर माननीय सुशांत शुक्ला जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर संगठन के जायज मांगों को पूर्ण कराने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   
                    WhatsApp Group                             Join Now