तारबाहर चौक में मिट्टी के गणेश प्रतिमा की आकर्षक रेंज, दाम कम होने की वजह से अधिक बिक रही मूर्ति-
बिलासपुर। गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर इस बार तारबाहर चौक बाजार में मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमाओं की आकर्षक रेंज देखने को मिल रही है। स्थानीय कारीगरों के हाथों से बनी ये प्रतिमाएँ न केवल पर्यावरण अनुकूल हैं, बल्कि अपनी सुंदरता और विविधता से लोगों को आकर्षित भी कर रही हैं।
बाजार में छोटी प्रतिमाओं से लेकर भव्य रूप तक की मूर्तियाँ उपलब्ध हैं। इनमें पारंपरिक छत्तीसगढ़ी शैली की प्रतिमाओं के साथ-साथ आधुनिक डिजाइन वाली मूर्तियाँ भी शामिल हैं। कीमतें भी हर वर्ग को ध्यान में रखकर तय की गई हैं, जिससे आमजन से लेकर विशेष आयोजन करने वाले परिवार तक आसानी से अपनी पसंद की प्रतिमा खरीद सकते हैं।
शहरवासियों का कहना है कि इस बार प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) की जगह मिट्टी की प्रतिमाओं की माँग काफी बढ़ी है, क्योंकि यह पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुँचातीं और विसर्जन के समय नदी-तालाबों को प्रदूषित नहीं करतीं।
स्थानीय विक्रेताओं का कहना है कि सरकार और समाज के जागरूक लोगों द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाई जा रही मुहिम का सीधा असर अब बाजार में दिख रहा है। खरीदार भी मिट्टी की प्रतिमाओं को ही प्राथमिकता दे रहे हैं।
तारबाहर चौक इस समय आकर्षक प्रतिमाओं से सजा हुआ है और गणेशोत्सव की तैयारियों में रौनक देखते ही बन रही है।