क्रान्ति सेना ने मनाया भोजली त्यौहार, कोरबा के दीपका नगर में छत्तीसगढ़िया संस्कृति की बहार, निकली विशाल भोजली शोभायात्रा-
कोरबा/ सोमवार के दिन कोरबा के दीपका नगर का वातावरण छत्तीसगढ़ियापन से ओत-प्रोत रहा । छत्तीसगढ़िया संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिये समर्पित संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने प्रकृति और मीत-मितानी से जुड़े त्यौहार भोजली को सार्वजनिक रुप से मनाया । इस अवसर पर गेवरा स्टेडियम से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें पारंपरिक छत्तीसगढ़ी वेश-भूषा धारण किये सैकड़ो महिलाओं ने भोजली की टोकरियों को सिर पर लेकर नगर भ्रमण किया । इस अनूठी धार्मिक-सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ करमा,पंथी,सुवा नृत्य,राउतनाचा,नवदुर्गा झांकी जैसे मूल छत्तीसगढ़िया कला विधाओं का प्रदर्शन करते सैकड़ों लोक कलाकार चल रहे थे । छत्तीसगढ़ महतारी की विशाल झांकी एवं सूदूर बस्तर से पधारे मांदरी नृत्य दल इस आयोजन के मुख्य आकर्षण थे ।
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के साथ हजारों नगर वासी नगर भ्रमण करते हुए प्राचीन झाबर भोजली तालाब पहुंचे जहां छत्तीसगढ़िया परंपरा अनुसार भोजली दाई को तालाब में विसर्जित किया गया । भोजली के कुछ अंश को एक दूसरे के कान में खोंच कर नगरवासियों ने परस्पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं । वापसी में अपने-अपने घरों में कुलदेवता को अर्पित करने भोजली के कुछ पौधे श्रद्धालु जन लेकर गये ।
दीपका नगर में आयोजित प्रदेशस्तरीय जबर भोजली रैली आयोजन का उद्देश्य बताते हुए संगठन के सुरेन्द्र राठौर, जैनेन्द्र कुर्रे एवं सुरजीत सोनी ने कहा कि विलुप्तता की कगार पर पहुंचते जा रहे छत्तीसगढ़िया तीज-त्यौहारों कला संस्कृतियों को पुनर्जीवित करने के लिये छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना पूरे प्रदेश में ऐसे आयोजन लगातार करती आ रही है उसी श्रृंखला में आज का यह आयोजन हमारे कोरबा जिले के दीपका नंगर में भव्यतम रुप से आयोजित किया गया । छेत्र की जनता ने सारे भेद और सामाजिक राजनीतिक बन्धन को छोड़ छत्तीसगढ़िया हम सब एक का परिचय देते हुए जबर भोजली रैली में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । आत्मानंद स्कूल के एनसीसी गाइड्स के दर्जनों छात्रों ने भी इस आयोजन में अपनी सहभागिता निभाई । इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय पदाधिकारी गण श्री गिरधर साहू, श्री यशवंत वर्मा, श्री भूषण साहू, श्री चंद्रकांत यदु, श्रीमती लता राठौर,श्री देवेन्द्र नेताम, श्री अरूण गंधर्व साथ ही जिला एवं खंड पदाधिकारी नवल साहू, संजीव गोस्वामी, ओम केवट, बसंत चंद्राकर, लाला साहू, हरि चौहान, चंचल महंत, सुनीता खूंटे, प्रेरणा कुर्रे सहित अन्य सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे ।