अनाधिकृत रूप से देश व प्रदेश में निवाश करने वाले पाकिस्तानी और बांग्लादेशी के ऊपर कड़ी कार्यवाही करते हुवे देश से बहार निकलने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना कोरबा ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
कोरबा:- छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी और जिलाधीश महोदय कोरबा को प्रदेश व देश मे अवैधानिक तरीके से निवाशरत पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों के ऊपर कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया गया साथ ही जो अनाधिकृत रूप से देश व प्रदेश में निवाश करने वाले पाकिस्तानी और बांग्लादेशी को संरक्षण दे रहे उन्हें कमरा किराए पर दे रहे उनके ऊपर भी उचित कार्यवाही करने हेतू विशेष आग्रह पत्र के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी से की गई है साथ ही संबंधित विषय मे छेत्रिय कार्यवाही हेतु जिला कलेक्टर महोदय को भी ज्ञापन सौपा गया है । उक्त विषय को लेकर अगर कोई ठोस कार्यवाही नही की जाती तो निकट भविष्य में छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना को मजबूरन इस विषय को संज्ञान में लेते हुए जमीनी व लोकतांत्रीक लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होना पड़ेगा । सरकारी सर्वे के डाटा अनुसार छत्तीसगढ़ में ही 10 हजार से भी अधिक पाकिस्तानी और बांग्लादेशी निवासरत है जो प्रदेश के जनता से जनके हक की नॉकरी व सरकारी व्यावस्ताव का फायदा उठाते हुए अब प्रदेश में अपना अधिकार जताने लगे है साथ ही अवैध जमीन कब्जा व नशीले पदाथो के अवैध बिक्री सहित अनेको गैरकानूनी कार्यो में लिप्त है जिनपर उचित कार्यवाही समय रहते नही किया जाता है तो निश्चित ही प्रदेश में कानूनी व्यवस्था के बिगड़ने वा आम लोगो मे आपसी शंघर्ष की स्थिति पैदा होना लाजमी है । प्रदेश व केन्द्र सरकार को समय रहते इन घुसपैठियों की पहचान कर देश निकाला कि कार्यवाही किया जाना देश व प्रदेश के हित के साथ आम जनता की हित मे होगा । छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना की इस देश और प्रदेश सहित समाज हित में उचित कार्यवाही किये जाने के मांग को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने भी समर्थन दिया पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल रहे ।