शिक्षा का अधिकार के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को डी.पी.एस.स्कूल प्रबंधन एन. टी.पी.सी. ने निकाला, अभिभावकों ने किया छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना/जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से लिखित शिकायत!

शिक्षा का अधिकार के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को डी.पी.एस.स्कूल प्रबंधन एन. टी.पी.सी. ने निकाला, अभिभावकों ने किया छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना/जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से लिखित शिकायत!

कोरबा/आरूग न्यूज़ /  प्रबंधन डी.पी.एस.स्कूल एन. टी.पी.सी जमनी पाली कोरबा के द्वारा जमनीपाली में निवासरत ग्रामीणों के बच्चे जो देश के संसद में पारित शिक्षा का अधिकार 2009 के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे थे!उन सभी बच्चों को एक एक करके स्कूल प्रबंधन के द्वारा द्वेष पूर्वक रवैया अपनाते हुए सडयंत्र पूर्वक निकाला जा रहा है! जिससे बच्चों का भविष्य खतरे में है! स्कूल के इस द्वेष पूर्वक रवैया को देखते हुए बच्चों के अभिभावकों ने लिखित रूप में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी कोरबा जिला अध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे जी व छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा जिला अध्यक्ष सुरजीत सोनी जी को आवेदन सौपा व न्याय दिलाने की मांग की है! जेसीपी जिला अध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे व जिला टीम के द्वारा मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा से इस विषय में जेसीपी प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर जी ने टेलीफोनिक तात्कालिक स्पस्ट रूप में चर्चा की जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के द्वारा आश्वाशन दिया गया कि बच्चों को अवैधानिक तरीके से स्कूल से बाहर निकाला जाना संभव ही नही है! जिला अध्यक्ष जेसीपी जैनेन्द्र कुर्रे व सीकेएस जिला अध्यक्ष सुरजीत सोनी ने जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग को स्पष्ठ रूप से कहा है कि अगर बच्चों को स्कूल से निकाला गया बच्चों के साथ अन्याय किया गया तो संगठन बच्चों के अभिभावको के साथ लोकत्रांतिक व संवैधानिक ढंग से जोरदार लड़ाई लड़ेगी!! हर परिस्थिति में साथ खड़े रहेगी!! बच्चों को न्याय दिलाने का कार्य करेगी!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   
                    WhatsApp Group                             Join Now