संयुक्त मसीही समाज के तत्वाधान में क्रिसमस रैली 14को 4 बजे निकलेगी
बिलासपुर । संयुक्त मसीही संगठन के तत्वाधान में प्रति वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसके तारतम्य में इस वर्ष भी निम्नांकित कार्यक्रम किये जा रहे है।
संयुक्त मसीही संगठन ने आव्हान किया है कि इस कार्यक्रम की जानकारी अपने कलीसियावासियों तथा अन्यों को अवश्य देवें तथा साथ इस कार्यक्रम में अपनी कलीसिया की भागीदारी लेने हेतु कार्यक्रम संयोजको से संपर्क कर समय पर नाम अवश्य देवें। कलीसियाओं के पासबानों से निवेदन है किया इन कार्यक्रमों को अपने क्रिसमस प्रोग्राम में भी सम्मिलित करें। साथ ही कलीसियाई एवं घरेलु प्रार्थनाओं में इन कार्यक्रमों को स्मरण रखें।
रैली 4.00 बर्जेस स्कूल ग्राउण्ड, बिलासपुर से आरंभ होगी ।
रेली क्रिसमस थीम पर आधारित होगी, रात्री भोजन कूपन प्रति व्यक्ति 20/- निर्धारित है